ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो(Zomato) ने वेजिटेरियन खाने की डिलीवरी के लिए अलग से सर्विस शुरू की है। इसके लिए कंपनी की तरफ से वेजिटेरियन फूड डिलीवर करने वाले लोगों के लिए अलग ड्रेस कोड यानी हरा रखा गया था। जिसके बाद ड्रेस कोड की सोशल मीडिया पर आलोचना होने लगी, कंपनी की तरफ से बुधवार(20 मार्च) बयान आया कि उसके सभी कर्मचारी पहले की तरह लाल रंग की ड्रेस में ही नजर आएंगे।
बता दें कि जोमैटो की तरफ से फैसले को लागू किए जाने के 24 घंटे बाद ही बदल दिया गया है। आइए जानते हैं क्या रहा कारण-
दीपिंदर गोयल ने कहा कि हरे रंग से मकान मालिकों के साथ कुछ लोगों को दिक्कत हो सकती थी। आगे बोले- गोयल ने कहा हम वेजिटेरियन कस्टमर के लिए एक अलग दस्ता शुरू करना जारी रख रहे हैं। लेकिन हमने ड्रेस के रंग के बेस पर फर्क को हटाने का फैसला किया है। हमारी सामान्य टीम और शाकाहारी दस्ते दोनों के ही सदस्य लाल रंग की वेशभूषा में ही रहेंगे।
19 मार्च को शुरू की थी सर्विस
19 मार्च को ही जोमैटो ने ये नई फ्लीट सुविधा लॉन्च की थी। कहा गया था कि 100 प्रतिशत शाकाहारी खाना खाने वालों के लिए जोमैटो पर ‘प्योर वेज फ्लीट’ के साथ प्योर वेज मोड की सुविधा रहेगी।
सोशल मीडिया पर हुआ विरोध
वहीं वेजिटेरियन फूड की आपूर्ति के लिए एक अलग दस्ता बनाने के लिए जोमैटो के फैसले का सोशल मीडिया पर विरोध होने लगा था। लोगों का कहना था कि लाल और हरे रंग के आधार पर डिलीवरी ब्वॉय को हाउसिंग सोसाइटी के अंदर घुसने देने को लेकर विवाद हो सकता है।
कई लोगों ने कहा कि उनकी सोसाइटी और मकान मालिक को नहीं बताना कि आज वो वेज खा रहे हैं या नॉन वेज। कुछ लोगों ने तंज कसा कि फिर तो जोमैटो को उन लोगों के लिए भी फ्लीट चलानी चाहिए, जो प्याज और लहसुन नहीं खाते है।
इसी के बाद जोमैटो ने इस फैसले में बदलाव किया है। गोयल ने कहा कि सभी चालकों के सिर्फ लाल रंग की ही ड्रेस में रहने से वेजिटेरियन फूड या नॉन- वेजिटेरियन प्रोडक्ट के डिलीवरी ब्वॉय के बीच कोई फर्क नहीं हो सकेगा। हालांकि कंपनी के ऐप पर ये दोनों सेक्शन अलग-अलग नजर आते रहेंगे।
जोमैटो के फाउंडर और CEO दीपिंदर गोयल ने पूरी तरह से शुद्ध शाकाहारी (प्योर वेज मोड) खाने की होम डिलीवरी शुरू करने का ऐलान किया था। कंपनी ने यह सर्विस पूर्ण रूप से शुद्ध शाकाहारी अपनाने वाले ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखकर शुरू की है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भारत में 100 प्रतिशत शाकाहारी डाइट का उपयोग करने वाले ग्राहकों के लिए ‘शुद्ध शाकाहारी बेड़ा’ (प्योर वेज फ्लीट) भी शुरू कर रहा है।