पिछले कई दिनों से चर्चाओं में गुरदासपुर लोकसभा सीट से बीजेपी की पहली पसंद बताए जा रहे क्रिकेटर युवराज सिंह ने ऐसी रिपोर्ट का खंडन किया है।
युवराज सिंह ने एक्स पर लिखा कि, ''मीडिया में मेरे चुनाव लड़ने की ख़बरें आ रही हैं। लेकिन मैं गुरदासपुर से चुनाव नहीं लड़ रहा हूं। अलग-अलग स्तर पर लोगों का समर्थन और उनकी मदद करना ही मुझे पसंद है। मैं अपनी फाउंडेशन @YOUWECAN के ज़रिये ये काम करता रहूंगा। आइए अपनी बेहतरीन क्षमता के ज़रिये बदलाव की कोशिश जारी रखें।''
कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था कि युवराज सिंह गुरदासपुर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं। यहां से फिल्म अभिनेता सन्नी देयोल बीजेपी के सांसद हैं। सन्नी देयोल ने बीते पांच साल में अपने हलके के लिए कुछ खास नहीं किया। न ही सन्नी ने लोकसभा में कोई अपनी छाप छोड़ी। ऐसे में उनका टिकट कटना कन्फर्म है।
पिछले दिनों युवराज सिंह की मां शबनम सिंह ने केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी से मुलाकात की थी। जिसकेबाद से ही युवराज सिंह को गुरदासपुर से बीजेपी के टिकट मिलने की संभावना से जुड़ी ख़बरें आने लगी थीं।
युवराज सिंह YOUWECAN फाउंडेशन कैंसर पीड़ितों के लिए काम करती है, जिसमें लोगों को जागरूक किया जाता है। उनकी इलाज में मदद की जाती है और लोगों में कैंसर से लड़ने के लिए मोटीवेट किया जाता है।