नितेश तिवारी की फिल्म रामायण को KGF स्टार यश प्रोड्यूस करेंगे। उन्होंने प्राइम फोकस स्टूडियोज के मालिक नमित मल्होत्रा से हाथ मिला लिया है। जाहिर है कि यश पहले बतौर एक्टर फिल्म के साथ जुड़े थे। यश ने कहा कि उनका लंबे समय से लक्ष्य रहा है कि वे ऐसी फिल्में बनाएं जो इंडियन सिनेमा को एक ग्लोबल लेवल पर ले जाए। यश ने कहा कि नमित के साथ उन्होंने फिल्म के VFX पर बात की है। नमित ने उन्हें भरोसा दिया कि यह फिल्म विजुअली बहुत रिच होने वाली है। बता दें कि नमित कई एकेडमी अवॉर्ड विनर विजुअल इफेक्ट्स कंपनी DNEG के ग्लोबल सीईओ भी हैं।
यश ने कहा- मैं लॉस एंजिल्स में एक VFX स्टूडियो के साथ बातचीत कर रहा था। मुझे यह जानकर बहुत आश्चर्य हुआ कि उस VFX स्टूडियो को चलाने वाला एक इंडियन (नमित मल्होत्रा) है। मैंने और नमित ने कई आइडियाज पर बात की। बातचीत में फिल्म रामायण पर भी चर्चा हुई। पता चला कि नमित मल्होत्रा ऑलरेडी इस फिल्म के साथ जुड़े हुए हैं। मैं रामायण के साथ काफी कनेक्टेड रहा हूं। यही सोचकर मैंने फिल्म को को-प्रोड्यूस करने की जिम्मेदारी उठाई।
नमित ने कहा- मैं पिछले कई सालों से US और UK में रह रहा हूं। मेरी कंपनी की बनाई कई फिल्मों ने ऑस्कर जीता है। मैं अब रामायण के लिए अपनी पूरी एनर्जी खर्च करने को तैयार हूं। इसके अलावा यश के साथ भी काम करने को लेकर एक्साइटेड हूं। यश हमेशा से अपने कल्चर को लेकर काफी सीरियस रहते हैं। मुझे लगता है कि यश से बेहतर पार्टनर मुझे कोई और नहीं मिल सकता था।
रणबीर इस फिल्म में भगवान राम के किरदार में देखे जाएंगे। भगवान राम के हाव भाव और भाषा शैली को सही तरह से फिल्माने के लिए रणबीर वॉयस और डिक्शन ट्रेनिंग ले रहे हैं। साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी सीता के रोल में दिखाई देंगी।