पंजाब विधानसभा का शीतकालीन सेशन मंगलवार(28 नवंबर) दोपहर दो बजे शुरू होने वाला है। ये सेशन दो दिन तक चलेगा। वहीं विपक्षीय पार्टियों ने पूरी रणनीति के साथ सरकार को घेरने की योजना बनाई है। वहीं सत्ता पक्ष ने अलग अलग मुद्दों पर विरोधियों को मात देने की पूरी तैयारी कर ली है।
राज्य सरकार तीन वित्त बिलों को कैबिनेट बैठक में पारित करने के प्रस्ताव को मंजूरी देगी। दोपहर 2 बजे दिवंगतों को श्रद्धांजलि के साथ सेशन को शुरू किया जाएगा।
कांग्रेस ने बड़े मुद्दों पर सरकार को घेरने का फैसला लिया
सीएम भगवंत मान ने शुक्रवार(24 नवंबर) को चाय पर चर्चा के दौरान पार्टी के विधायकों से सदन में मौजूद रहने और खुद के बजाय विरोधियों को घेरने को कहा है। वहीं बड़ा विपक्षी दल कांग्रेस ने सदन का बहिष्कार करने के बजाय सदन के अंदर रहकर विभिन्न पानी के मुद्दों पर सरकार को घेरने का फैसला किया है। कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि कांग्रेस हर हाल में सत्र में भाग लेगी और ज्वलंत मुद्दों पर सरकार को घेरेगी।
दूसरे दिन का सेशन 10 बजे शुरू होगा
बता दें कि अगले दिन बुधवार को सेशन सुबह 10 बजे शुरू होगा। इसी बीच अलग अलग बिलों पर चर्चा की जा सकती है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री महिलाओं को 1000 रुपए प्रति महीने और गन्ना किसानों के लिए नई कीमत की घोषणा कर सकते हैं।
वर्क शेड्यूल किया जारी
दो दिन के सेशन को लेकर असेंबली सेक्रेटेरिएट ने विधायकों को वर्क शेड्यूल जारी कर दी है। पंजाब विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने मंगलवार सुबह 11:30 बजे बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (बीएसी) की बैठक बुलाई है। इस बैठक में वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा, विधानसभा बिजनेस मिनिस्टर बलकार सिंह, कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा, कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा, अकाली विधायक डाॅ. सुखविंदर कुमार सुखी के अलावा बीजेपी के पूर्व विधायक जंगी लाल महाजन और बीएसपी विधायक डॉ. नछत्र पाल को जोड़ा गया है।