दिल्ली-कटड़ा एक्सप्रेस वे में हो रही देरी को लेकर अमृतसर से कांग्रेसी सांसद गुरजीत सिंह औजला मीडिया के सामने आए। अमृतसर के लिए यह प्रोजेक्ट बेहद खास है, क्योंकि यह एक ऐतिहासिक और टूरिस्ट शहर है। इससे अमृतसर के टूरिस्टों में इजाफा देखने को मिलता। यह इकॉनमी की रीढ़ की हड्डी की तरह काम करेगा। यह प्रोजेक्ट 70 फीसदी तक पूरा हो चुका है।
गुरजीत औजला ने कहा कि कि सरकार छोटे-छोटे पैच हैं सरकार उसे एक्वायर नहीं कर पा रही है। सरकार एक्वायर जमीन का कब्जा भी नहीं ले पा रही है। इस प्रोजेक्ट के साथ हर वर्ग को लोग जुड़े हैं, मजदूर से लेकर बड़े व्यापारी तक इससे जुड़े हुए हैं।
उन्होंने कहा कि तरनतारण के IIM से लेकर मानावाले तक वहां तक 250 करोड़ रुपए की जमीन एक्वायर की गई है। मानावाले से लेकर श्री गुरु रामदास एयरपोर्ट तक छोटे-छोटे पैच हैं। जिसे एक्वायर नहीं हो पा रहा है। 2614 से 749 करोड़ सरकार ने बांटना है। जिस कारण कब्जा नहींं हो पा रहा है।
गुरजीत औजला ने कहा कि सरकार पंजाब पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। वह जोड़-तोड़कर इलेक्शन जीतने की तैयारी कर रही है और इश्तिहारों पर चल रही है। मुख्यमंत्री पहले लोकसभा चुनाव प्रचार में और उसके बाद उपचुनाव में व्यस्त हो गए। आगे 3 और उपचुनाव हैं और नगर निगम चुनाव हैं। आने वाले 2 साल वह भी इसी में चले जाएंगे। पंजाब पर कब ध्यान देंगे फिर
उन्होंने आगे कहा कि सरकार से पूछना चाहिए कि वह जमीनें एक्वायर क्यों नहीं कर पा रहे हैं और अगर एक्वायर कर रहे हैं तो उस पर कब्जा क्यों नहीं कर पा रहे हैं। सरकार की वजह से अमृतसर का विकास रुका हुआ है।