मौसम विभाग ने पंजाब में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि मौसम के बिगड़ने के साथ 50 से 60 किमी की रफ्तार के साथ तेज आंधी चलने की संभावनाएं हैं।
3 से 4 डिग्री आएगा नीचे तापमान
मौसम विभाग के विशेषज्ञों के अनुसार बारिश के कारण दिन का तापमान 3 से 4 डिग्री तक नीचे जा सकता है। पर इसके बाद सोमवार से अधिकतम तापमान में फिर बढ़ोतरी होगी। मार्च के आखिरी दिनों में पंजाब और हरियाणा में मौसम ने करवट ले ली है।
किसानों की बढ़ी चिंता
बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। क्योंकि बीते दिनों हुई बारिश के कारण किसानों की फसलें खराब हो गई हैं। जिस कारण किसान मौसम के बिगड़ने से चिंतित हो रहे हैं।