खबरिस्तान नेटवर्क, जालंधर। कुल्हड़ पिजा दंपती की आपत्तिजनक फेक वीडियो वायरल करने की आरोपी लड़की ने पुलिस के सामने कई खुलासे किए हैं। पुलिस ने तेईस साल की लड़की को बीते दिन गिरफ्तार किया था। उसे चार सिंतबर को जॉब से निकालने के बाद ये सबकुछ हुआ है। कुल्हड़ पिजा के मालिक सहज ने वीडियो जारी कर इस वीडियो को फेक बताया था और इन्हें आगे शेयर करने की बात कही थी। इस पोस्ट के बाद एक नहीं तीन और न्यूड वीडियो वायरल हो गई। ये वीडियो 35,10 और 13 सेकेंड की थी।
पुलिस जांच में सामने आया है कि दंपति को पूर्व महिला कर्मचारी ने ब्लैकमेल करते हुए 20 हजार रुपए मांगे थे, जो उन्होंने नहीं दिए। युवती ने दावा किया कि वह मोबाइल फोन नहीं रखती है, मगर पुलिस को यह बात हजम नहीं हो रही है।साईबर सेल भी इस मामले में जांच कर रहा है। पुलिस ने 384, 509 और आईटी एक्ट की धारा 66 (ई) 66 (डी) के तहत केस दर्ज किया है।
सुबह 10 बजे पहली वीडियो वायरल हुई
सोशल मीडिया पर सुबह 10 बजे पहली वीडियो वायरल हुई, जिसके बाद दंपती ने थाना-4 में पहुंची। लड़की ने कहा कि उसके भाई और भाभी फास्ट फूड का कारोबार करते हैं। दो लड़कियां उन्होंने काम पर रखी थीं। एक लड़की, अक्सर पैसे में हेरा-फेरी करती थी तो भाई ने उसे 4 सिंतबर को नौकरी से निकाल दिया था। सात सिंतबर को रोज की तरह भाई और भाभी काम पर थे कि सोशल मीडिया के जरिये एक मैसेज आया।
जिसमें कहा गया कि मेरे पास आपकी गलत वीडियो है अगर चाहते हैं कि वायरल न हो तो उसे 20 हजार रुपए दे दें। फोन करने वाले ने पैसे लेने के लिए केनरा बैंक का खाता दिया। जब खाता चेक करवाया तो वह काम से निकाली गई लड़की का था। उन्हें लगा कि - वह काम से हटाने की वजह से शायद झूठी धमकियां दे रही है। बुधवार को फेक आईडी बनाकर उनके भाई और भाभी का फेक चेहरा लगाकर वीडियो वायरल कर दी गई।
मोबाइल से चोरी की वीडियो
कुल्हड़ पिता के मालिक सहज ने कहा कि ये वीडियो एआई जेनरेटेड है और फेक है। उधर, पकड़ी गई लड़की के साथियों ने तीन और वीडियो देर शाम वायरल कर दी। जिसमें दंपति के चेहरे नजर आ रहे हैं। यो वीडियो पुरानी लगती है। पकड़ी गई लड़की दावा कर रही है कि उसे फंसाया जा रहा है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कहीं दंपति के अपने मोबाईल से डाटा चुराकर तो वीडियो मार्फ्ड तो नहीं किए गए।