कुल्हड़ पिज्जा कपल के प्राइवेट वीडियो के मामले में गिरफ्तार लड़की को जमानत मिल गई है। 20-9-2023 को उसके विरुद्ध थाना4 में शिकायतकर्त्ता ने केस दर्ज करवा या था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया था।
सहज अरोड़ा ने की थी मदद की अपील
वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित सहज ने फेसबुक पर लाइव होकर मदद की गुहार लगाई थी। भावुक होते हुए उसने एक यूट्यूबर पर संगीन आरोप लगाए थे। उसने लोगों से साथ देने की अपील की थी। सहज ने कहा था कि वीडियो को डिलीट किया जाए और न ही शेयर किया जाए।
इसस पहले भी सहज ने फेसबुक के माध्यम से सोशल मीडिया पर सफाई पेश करते हुए कहा था कि उसकी और उसकी पत्नी की यह फेक वीडियो है जोकि उन्हें ब्लैकमेल करने के उद्देश्य से एआई के जरिए उनके चेहरे बदलकर वायरल की जा रही है। इससे पहले भी कुल्हड़ पिज्जा कपल गन कल्चर को प्रमोट करने को लेकर विवादों में आए थे, जिसके बाद उन्होंने सफाई दी थी कि जो गन उन्होंने पकड़ी थी वो एक खिलौना थी।
परिवार ने लगाए थे आरोप
गिरफ्तार लड़की की मासी ने कहा था कि उनकी लड़की पर आरोप लगे हैं कि जो मैसेज ट्रांसफर हुए वह उसके मोबाइल फोन से हुए हैं। पुलिस ने इसलिए उसे गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि जो इंस्टाग्राम पर आईडी बनी है पुलिस वालों को कहना है कि उनकी लड़की के नंबर से बनी है, उसके मोबाइल का इंटरनेट यूज़ हुआ है। जबकि बेटी ने सिर्फ 1 महीना कुल्हड़ पिज़्ज़ा वालों के पास काम किया।
उस दौरान एक दिन पूरा सभी का फोन सहज अरोड़ा के पास रहा था। अपनी फीस जमा करवाने के लिए बेटी ने इस रेस्टोरेंट पर काम किया था।
उन्होंने कहा था कि बेटी की उम्र 18 साल है और वह कॉलेज में पढ़ती है। बेटी के साथ एक नेपाल की लड़की को भी हिरासत में लिया गया है और उससे भी पूछताछ की जा रही है।