पेरिस ओलंपिक में कुश्ती के फाइनल मुकाबले से पहले अयोग्य करार दी गईं विनेश फोगाट देश लौट आई हैं। वह सुबह करीब 11 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से बाहर आईं। विनेश फोगाट के स्वागत के लिए बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और कई अन्य पहलवान भी वहां मौजूद थे। इसके अलावा विनेश के परिवार वाले भी मौजूद रहे।
चैंपियन की तरह हुआ स्वागत
दिल्ली एयरपोर्ट से बाहर आने के बाद वहां पहुंचे फैंस ने विनेश का ओलंपिक चैंपियन की तरह जोरदार स्वागत किया। जैसे ही वह बाहर आई तो साक्षी मलिक के गले लगकर रोने लग गई। विनेश ने कहा कि पूरे देशवासियों का बहुत-बहुत धन्यवाद, मैं बहुत भाग्यशाली हूं।
फाइनल मैच से पहले हो गई थी अयोग्य
आपको बता दें कि फाइनल मैच से ठीक पहले विनेश को अयोग्य घोषित कर दिया गया। इस पर भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने कड़ी आपत्ति जताई। इस मामले को लेकर विनेश ने कोर्ट ऑफ ऑर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स को संयुक्त सिल्वर मेडल देने की अपील की थी। लेकिन 14 अगस्त की शाम को उनकी याचिका खारिज कर दिया गया था।
हरियाणा सरकार ने किया है 4 करोड़ रुपए देने का ऐलान
भले ही अपने वजन के कारण विनेश फोगाट फाइनल मैच न खेल पाई हों पर हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने 4 करोड़ रुपए और सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है। हरियाणा में भी विनेश के स्वागत को लेकर तैयारियां की जा रही हैं।