अभिनेता विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने देर रात अचानक से एक्टिंग छोड़ने का फैसला किया है। एक्टर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात का एलान किया है। इस पोस्ट के सामने आते ही अभिनेता के फैंस हैरान रह गए हैं। कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए अभिनेता के रिटायरमेंट की वजह पूछी है।
पोस्ट में लिखा - समय आ चुका है कि मैं खुद को फिर से संभालूं
विक्रांत मैसी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किए पोस्ट में लिखा- पिछले कुछ साल और उसके बाद का समय काफी अच्छा रहा है। मैं आप सभी के इतने समर्थन के लिए आपको धन्यवाद देता हूं। लेकिन, जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता जा रहा हूं, मुझे एहसास हो रहा है कि अब समय आ चुका है कि मैं खुद को फिर से संभालूं और घर वापस जाऊं। एक पति, पिता और बेटे के तौर पर और एक एक्टर के तौर पर भी।
तो, 2025 में हम एक आखिरी बार एक-दूसरे से मिलेंगे। पिछले 2 फिल्में और कई साल की यादें। आप सभी का फिर से शुक्रिया। हर चीज के लिए और जो कुछ बीच में हुआ उसके लिए भी। मैं हमेशा आपका ऋणी रहूंगा।
12वीं फेल समेत इन फिल्मों में कर चुके है काम
बता दें कि हाल ही में अभिनेता फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' में नजर आए थे। इससे पहले, उन्हें '12वीं फेल' और 'सेक्टर 36' जैसी फिल्मों में उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए सराहा गया था। यह उम्मीद की जा रही थी कि विक्रांत इस सफलता का फायदा उठाकर आगे बढ़ेंगे, लेकिन अभिनेता ने अचानक से संन्यास लेने का फैसला किया है।
दो फिल्मों पर काम कर रहे विक्रांत
रिपोर्ट्स के अनुसार, विक्रांत फिलहाल दो फिल्मों - 'यार जिगरी' और 'आंखों की गुस्ताखियां' पर काम कर रहे हैं। इन फिल्मों के बारे में बात करते हुए अभिनेता ने लिखा, "2025 में हम एक आखिरी बार मिलेंगे।