लुधियाना में विजीलेंस ने पटवारी गुरनाम सिंह और उसके साथी राणा सिंह को रिश्वत लेने के मामले में अरेस्ट कर लिया है। दोनों पर 65 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप है। विजीलेंस ने इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है और कल उन्हें कोर्ट में पेश करेगी।
प्लॉट रजिस्ट्री के लिए मांगे थे 1 लाख रुपए
विजिलेंस के SSP रविंद्रपाल सिंह संधू ने बताया कि सरबजीत सिंह ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत की थी। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि बूटा सिंह और राणा सिंह नाम के दो व्यक्तियों ने पटवारी गुरनाम सिंह के साथ उनकी मुलाकात करवाई थी।
जिन्होंने उनके प्लॉट की रजिस्ट्री के लिए एक लाख रुपए की मांग की थी। पटवारी ने अपने सहयोगी बूटा और राणा के जरिए से 15,000 रुपए, 35,000 रुपए और 15,000 रुपए की तीन किश्तों में कुल 65000 रुपए रिश्वत ली थी।
फोन रिकॉर्डिंग से आरोपी पकड़े गए
उन्होंने आगे बताया कि सरबजीत सिंह ने पटवारी और उसके सहयोगियों के साथ फोन कॉल की रिकॉर्डिंग भी की थी। जांच के दौरान शिकायत में लगाए गए 65 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप साबित हुए। पटवारी गुरनाम सिंह, उसके सहयोगियों बूटा सिंह और राणा सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।