चुनाव प्रचार बंद होने के बाद एक कांग्रेसी सीनियर नेता की वीडियो वायरल हुई है। इस वीडियो में दिखाई दे रहे उक्त कांग्रेसी नेता पर चुनावी शराब गाड़ी में लोड करवाने के आरोप लगे हैं। वीडियो बनाने वाले भाजपा समर्थक युवक का दावा है कि कांग्रेसी नेता डा. नवजोत दहिया गांव लिद्दड़ा में शराब के ठेके से शराब लोड करवा रहे हैं।
सरपंच की गाड़ी में शराब रखने का दावा
वीडियो में शख्स कहा रहा है कि लितरा गांव के सरपंच की गाड़ी में सरेआम शराब रखी जा रही है। वीडियो में दिख रहा है कि कई लोग शराब की पेटियां गाड़ी की डिग्गी में रख रहे हैं। वायरल वीडियो पर कांग्रेसी नेता डॉ. नवजोत दहिया की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।
वायरल वीडियो की घटना में शामिल नहीं- डॉ दहिया
इस मामले में सीनियर कांग्रेसी नेता डॉ. नवजोत दहिया का कहना है कि वे इस मामले से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। वे उस चुनाव प्रचार के लिए उस जगह पर मौजूद थे। उनकी डोर टू डोर कंपैन चल रही थी। आम आदमी पार्टी ने कदम-कदम पर शराब की दुकानें खोल दी हैं, इसलिए नकोदर शराब वितरण वायरल वीडियो में उनका दिखाई देना सामान्य बात है।