Varun Dhawan said, if I had got an animal film, I would have thought more : वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म बेबी जॉन की प्रमोशन में जुटे हैं। इस दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल पर बात की जिसकी उन्होंने एक बार तारीफ की थी। GQ इंडिया के साथ बातचीत के दौरान वरुण धवन से पूछा गया कि क्या वह 'एनिमल' जैसी फिल्म के बारे में सोचेंगे, जिसे टॉक्सिक बिहेव को बढ़ावा देने के लिए काफी क्रिटिसाइज किया गया था तो अलग-अलग विजन को एक्सेप्ट करते हुए उन्होंने डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की जिनका वह सम्मान करते हैं।
नैतिक मूल्यों पर असर नहीं पड़ने देता
उन्होंने कहा, "मैं ऐसा इंसान नहीं हूं जो सिनेमा को अपने नैतिक मूल्यों पर असर नहीं पड़ने देता लेकिन मुझे नहीं पता कि अगर यह मेरे पास आता तो मैं उस समय कैसे रिएक्ट करता। शायद मैं इस पर ज्यादा सोचता। संदीप अलग तरह से सोचते हैं। वह एक ऐसे इंसान हैं जिनके साथ मैं निश्चित रूप से काम करना चाहूंगा।"
संदीप रेड्डी व रणबीर कपूर "शानदार"
इससे पहले कुणाल खेमू से बातचीत के दौरान वरुण ने एनिमल की तारीफ करते हुए कहा था कि यह दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ती है। डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा और रणबीर कपूर दोनों को "शानदार" कहते हुए उन्होंने इंटरनेट से भी फिल्म देखने के लिए कहा।
25 दिसंबर को रिलीज होगी बेबी जॉन
वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण की फिल्म बेबी जॉन, जिसमें कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और जैकी श्रॉफ हैं, 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। इसके बाद उनके पास कई रोमांचक प्रोजेक्ट हैं जिनमें जान्हवी कपूर के साथ सनी संस्कारी की तुलसी कुमार और सनी देओल और दिलजीत दोसांझ के साथ 'बॉर्डर 2' शामिल हैं।