खबरिस्तान नेटवर्क : सूफी सर्व धर्म ख्वाज़ा मंदिर चेरिटेबल सोसायटी के प्रेसिडेंट और होशियारपुर जिले के सूफी इस्लामिक बोर्ड के प्रेजीटेंड सूफी राज की तरफ से इंसानियत के लिए कर रहे काम को देखते हुए, भारत रत्न डॉ. अब्दुल कलाम अवार्ड सेरेमनी में यूनिटी एंड ह्यूमेनिटी सिंबल ऑफ वर्ल्ड आवार्ड से सम्मानित किया गया। बता दें कि यह कार्यक्रम डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ग्लोबल फाउंडेशन द्वारा विज्ञान भवन दिल्ली में आयोजित किया गया था।
इंसानियत का दिया संदेश
सूफी राज ने कहा कि जिस तरह पिछले 12 सालों से सर्व धर्म ख्वाज़ा मंदिर चेरिटेबल सोसायटी सूफीजम पर काम करती है उसी तरह भविष्य में भी इसे करते रहेगें। हमारा मानना है कि सभी धर्म एक है, सबसे बड़ा धर्म इंसानियत है। उन्होंने कहा कि हम समाज में से कट्टरवादता को खत्म कर लोगों को आपसी प्रेम और भाईचारे से रहने के लिए प्रेरित करेगें।
प्रोग्राम में इनको भी किया गया सम्मानित
इस प्रोग्राम में मुख्य तौर पर दिल्ली मेयर शैली ओबराय, राज्यसभा के सदस्य गुलाम अली, मिथलेश कुमार, मिनस्टर ऑफ स्टेट फॉर टूरिज्म एंड पोर्ट्स शिपिंग एंड वाटर वेस गर्वमेंट ऑफ इंडिया श्रीपद नायक, मिनिस्ट्री ऑफ सोशल जस्टिस एंड एम्पावरमेंट गर्वमेंट ऑफ इंडियन रामदास अटवाल, लोकसभा के सदस्य मनोज तिवारी, अरब लीग मिशन के एंबेसडर एचई डॉ. मजीन एल, गांधी दर्शन के वाइस चेयरमैन विजय गोयल, अभिनेता रणजीत ने उन्हें उनके हर धर्म के प्रति सम्मान और कार्य को देखते हुए पुरस्कार देकर सम्मानित किया।