ख़बरिस्तान नेटवर्क, जालंधर : सर्वधर्म ख्वाजा मंदिर में गणेश विसर्जन और ईद उल मिलाद का प्रोग्राम मनाया गया। सर्व धर्म ख्वाजा मंदिर के गद्दी नशीन सूफ़ी राज जैन सदभावना का संदेश देते हुए गणेश विसर्जन और ईद उल मिलाद पर बच्चों में मिठाई और जरूर मंद लोगों में कपड़े, जूते बांटे।
गणेश विसर्जन के मौके पर मंदिर में कीर्तन का आयोजन किया गया। इसके साथ ही उन्होंने समानता और मानवता का संदेश देते हुए कहा कि जब भी कोई त्यौहार मनाया जाए तो अपने परिवार के साथ-साथ इन लोगों को भी शामिल किया जाए।
इससे हर किसी की खुशियां बढ़ती है और समाज में सभी लोगों में एक दूसरे के लिए सम्मान की भावना बढ़ती है। इस मौके पर सर्व धर्म ख्वाजा मंदिर की जनरल सेक्रेटरी दिव्या जी मंदिर के कोषाध्यक्ष रोहित, प्रवीण सैनी ,मनीष, रूपम, गौरव व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।