संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने किसान नेता सरवन सिंह पंधेर और मरणव्रत पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल को झटका देते हुए आंदोलन में न शामिल होने का फैसला किया है। यह फैसला SKM की चंडीगढ़ में हुई इमरजैंसी मीटिंग में लिया गया। जिसके बाद किसान नेता जोगिंदर सिंह उगराहां ने इसके बारे में जानकारी साझा की।
23 को पंजाब में करेंगे प्रदर्शन
किसान नेता उगराहां ने कहा कि SKM 23 दिसंबर को पूरे पंजाब में बड़ा विरोध प्रदर्शन करेगी। इस प्रदर्शन के बाद अगले दिन 24 दिसंबर को चंडीगढ़ में मीटिंग की जाएगी और उसमें फिर अहम फैसले लिए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल को मरणव्रत तोड़ने के लिए नहीं कहेंगे। यह उनका फैसला है।
पंधेर ने बुलाई है पंजाब बंद की कॉल
शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में आज किसानों ने पंजाब में 3 घंटे रेलवे ट्रैक जाम किया। वहीं अब किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बड़ा ऐलान किया है। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने 30 दिसंबर को पूरे पंजाब को बंद करने का आह्वान किया गया। इस दौरान इमरजैंसी सेवाओं को छोड़कर पूरा पंजाब बंद रहेगा। वहीं बता दें कि आज किसान दोपहर 12 बजे 48 जगहों पर ट्रैक पर बैठे थे ।
डल्लेवाल के मरणव्रत का आज 23वां दिन
बता दें कि किसान नेता डल्लेवाल के मरणव्रत का आज 23वां दिन है। तबीयत बिगड़ने के बावजूद किसान नेता ने इलाज कराने से इनकार कर दिया है। फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी वाला कानून बनाने समेत 13 मांगों को पूरा करने की मांग को लेकर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 23 दिनों से खनूरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे हैं।