उत्तर प्रदेश के बिजनौर में चलती कार पर एक ट्रक पलट गया। इस हादसे कार चला रहे व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान इमरान (32) के रूप में हुई है। जबकि कार में बैठी उसकी पत्नी, बहन और 3 बच्चों को लोगों ने रेस्क्यू करके बचा लिया। जिनकी हालत अब ठीक बताई जा रही है।
सुबह-सुबह मेरठ-दिल्ली हाईवे पर हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि यह हादसा सुबह-सुबह करीब साढ़े 5 बजे के आस-पास मेरठ-दिल्ली हाईवे पर हुआ। दरअसल एक ट्रक को चावल की बोरियों से भरे ट्रक को साइड मारी दी। जिसके बाद उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह सामने से आ रही अमेज गाड़ी के ऊपर पलट गया।
स्टेयरिंग के बीच दबने से हुई मौत
घटना के दौरान मौजूद लोगों के मुताबिक ट्रक कार के अगले हिस्से पर पलटा था। इस वजह से इमरान स्टेयरिंग और सीट के बीच दब गया। बाकी कार के पिछले हिस्से पर बोरियां गिरी। ऐसे में पिछली सीट पर बैठे परिवार को ज्यादा चोट नहीं लगी। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने बोरियां हटाई। कार का पिछला शीशा तोड़कर दो महिलाओं और बच्चों को बाहर निकाला। इतनी देर में कार में आग लग गई। थोड़ी देर बाद पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम पहुंची।
ट्रक को हटाते समय कार में लगी आग
क्रेन से जब तक ट्रक को हटाया गया। तब तक कार में तेज आग लग चुकी थी। रेस्क्यू टीम ने इमरान को निकालने की कोशिश की। वह इतनी बुरी तरह फंसा हुआ था कि उसे निकाला नहीं जा सका। थोड़ी देर बाद पुलिस ने आग बुझाई। इमरान को रेस्क्यू करके नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
ननद की विदाई करके पानीपत जा रहे थे
इमरान की पत्नी ने बताया-हम पानीपत जा रहे थे। तभी एक ट्रक दूसरे ट्रक से टकराया, जिससे चावल से भरा ट्रक हमारी गाड़ी पर पलट गया। हमारा परिवार 25 साल से हाली कालोनी पानीपत में ही रहता है। रेहड़ में हमारा पैतृक घर है। ननद की विदाई के लिए रविवार को हम आए थे।