भारतीय दूतावास ने कंबोडिया में रहने वाले भारतीयों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है । इस एडवाइजरी में भारतीयों को कंबोडिया के धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर जाने से बचने की सलाह दी है। साथ ही कहा गया है कि कंबोडिया में रहने वाले भारतीय विरोध प्रदर्शनों और भीड़ से दूर रहें, क्योंकि वे हिंसक हो सकते हैं। थाईलैंड-कंबोडिया सीमा पर बसे शहरों की यात्रा करना जोखिम भरा हो सकता है। सिएम रीप और अंगकोर वाट जैसे प्रमुख पर्यटक स्थल सुरक्षित माने जाते हैं, लेकिन सावधानी बरतनी चाहिए।
थाईलैंड और कंबोडिया के बीच चल रहा सीमा विवाद
बता दे कि थाईलैंड और कंबोडिया के बीच सीमा विवाद चल रहा है, जिसके कारण दोनों देशों की सीमा अस्थायी रूप से बंद है। यह तनाव मई और जुलाई 2025 में दोनों देशों के बीच बढ़ा है, जियाके कारण से वीहेयर मंदिर, ता क्राबे/ता क्वाई मंदिर और तमोन थोम/ता मुएन थोम जैसे क्षेत्र प्रभावित हुए हैं।
भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
इस तनाव के कारण भारतीय दूतावास ने यह एडवाइजरी जारी की है, इसलिए भारतीय इन क्षेत्रों की यात्रा न करें। इन इलाकों में संघर्ष, सैन्य हमले और बारूदी सुरंगों में विस्फोट के कारण यात्रा से बचने की सलाह है। आपात स्थिति में भारतीय दूतावास में या हेल्पलाइन नंबर 012 910 336 पर संपर्क कर सकते हैं।