फाजिल्का के अबोहर में सड़क पार करते समय एक युवक को स्कूल की वैन ने टक्कर मार दी, इस हादसे के बाद घायल आदमी को तुरन्त अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज दौरान उसकी मौत हो गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहम्मद शमीम के रूप में हुई है जो झारखंड जिले का रहने वाला है। जोकि एक बच्चे का पिता था।
मौके से फरार हुआ चालक
जानकारी के अनुसार स्कूल की वैन की रफ्तार काफी तेज थी जिसने सड़क पार कर रहे युवक को जबरदस्त टक्कर मार दी। वहीं पर चालक मौके से फरार हो गया। इस घटना की सूचना मिलते ही सिटी-2 की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है।