पंजाब में नए चुने गए सरपंचों को 8 नवंबर को शपथ दिलाई जाएगी। इस समारोह में आम आदमी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान भी शामिल होंगे। इस संबंध में रुट प्लान भी जारी किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, सीएम भगवंत मान धनासू क्षेत्र में स्थित साइकिल वैली में राज्य स्तरीय समागम के दौरान नए चुने सरपंचों और पंचों को शपथ दिलाएंगे। जिसमें सभी मंत्री, विधायक और अन्य वर्कर्स भी शामिल होंगे। जो गाड़ियों से पहुंचेंगे। इसी के चलते शहर में ट्रैफिक को सुचारू ढंग से चलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से डायवर्जन प्लान भी तैयार किया गया है।
निकलने से पहले जान लें रूट प्लान
डायवर्जन प्लान के मुताबिक, नीलो नहर से लुधियाना की ओर आने वाले हैवी गाड़ियों को दोराहा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।इसी प्रकार दोराहा से जालंधर, अमृतसर, गुरदासपुर, नवांशहर, होशियारपुर और जम्मू की तरफ जाने वाले हैवी वाहनों को दिल्ली रोड से वाया शेरपुर चौक, समराला चौक जालंधर बाईपास से आगे भेजा जाएगा।
ऐसे में दोराहा से फिरोजपुर, फरीदकोट, मोगा, बरनाला और बठिंडा की ओर जाने वाले हैवी व्हीकल्स को सिद्धू अस्पताल, दोराहा से डायवर्ट कर साउथ बायपास वाया टिब्बा नहर पुल से वेरका मालिक प्लांट से आगे जा सकेंगे। इसी प्रकार कोहाड़ा चौक से भी डायवर्जन प्लान लागू हो गया है।
हल्के व्हीक्लस को यहां से निकाला जाएगा
चंडीगढ़ और माछीवाड़ा की तरफ से लुधियाना शहर की तरफ आने वाले हल्के व्हीकल्स को कोहाड़ा से साहनेवाल की तरफ भेजा जाएगा जो कि दिल्ली रोड से वाया शेरपुर चौक आगे जा सकेंगे।
चंडीगढ़ जाने वालों को साहनेवाल चौक से डायवर्ट किया जाएगा
साहनेवाल चौक से लगाए गए डायवर्जन प्लान के अनुसार लुधियाना सिटी और टिब्बा नहर पुल की तरफ से कोहाड़ा चौक वाया चंडीगढ़ जाने वाले व्हीक्लस को साहनेवाल चौक से डायवर्ट कर दोराहा से नीलों नहर पुल से आगे भेजा जाएगा।
ऐसे ही टिब्बा नहर पुल से डायवर्जन प्लान देते हुए साउथ बाईपास के रास्ते फिरोजपुर, फरीदकोट, मोगा, बरनाला, बठिंडा और दिल्ली की तरफ से आने वाले व्हीकल्स जिन्होंने साहनेवाल चौक से कोहाड़ा चौक वाया चंडीगढ़ जाना है, उन्हें टिब्बा नहर पुल से डायवर्ट किया जाएगा। ऐसे वाहन दोराहा से नीलों नहर पुर के माध्यम से आगे जा सकेंगे।
आपको बता दें कि 19 जिलों के 10,031 सरपंचों को शपथ दिलाई जाएगी। वहीं, जिन चार सीटों विधानसभी उपचुनाव होने है। वहां के सरपंचों को बाद में शपथ दिलाई जाएगी। हालांकि पंचायत मेंबरों को दूसरे चरण में जिला वाइज शपथ दिलाई जाएगी। ऐसे में सुरक्षा के कड़े इंतजाम बी किए गए है।