किसान आंदोलन को लेकर दिल्ली और नोएडा में ट्रैफिक जाम की समस्या देखने को मिल रही है। अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ को चिट्ठी लिखकर शिकायत दी है। जिस पर उन्होंने जवाब दिया कि अगर ट्रैफिक की कोई समस्या आती है तो आप मुझे बताएं।
किसान अपनी मांगों को लेकर कर रहे हैं प्रदर्शन
आपको बता दें कि किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि पिछले 2 साल से केंद्र सरकार बहाने बाजी कर रही है। पीएम ने किसानों के साथ वादा किया था जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है। जिस कारण से प्रदर्शन किया जा रहा है।
हरियाणा ने बॉर्डर किए सील
आपको बता दें कि हरियाणा सरकार ने पंजाब और दिल्ली बॉर्डर पर बैरिकेडिंग और फोर्स तैनात की हुई। इसके लिए आर्म फोर्स को भी तैनात किया गया है। पुलिस प्रशासन की तरफ से किसानों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले और वॉटर कैनन का इंतजाम किया हुआ है।