रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' इन दिनों नई एंट्रीज को लेकर चर्चा में बना हुआ है । शो में कुछ वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स को लाने की बात काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। इसमें राखी सावंत से लेकर ऐश्वर्या शर्मा के एक लवर तक का नाम शामिल है। वहीं, अब इस लिस्ट में एक नाम और जुड़ गया है और उनकी एंट्री लगभग कन्फर्म बताई जा रही है।
बिग बॉस 17 में होगी के पॉप सिंगर की वाइल्ड कार्ड एंट्री
मेकर्स 'बिग बॉस 17' को नए ट्वीट के साथ इंटरेस्टिंग बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। हाल ही शो में सोशल मीडिया सेंसेशन ओरी (Orry) की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई। मगर बीच शो में नए कंटेस्टेंट्स का आने का यह सिलसिला यहीं खत्म नहीं होने वाला। खबर है कि सलमान खान के शो में अपने गानों का जादू चलाने वाले के पॉप सिंगर अऊरा (Aoora) की एंट्री होने वाली है।
कौन हैं अऊरा?
अऊरा की इंडिया में तगड़ी फैन फॉलोइंग है। पेशे से के-पॉप सिंगर अऊरा बॉलीवुड के गानों पर लिप्सिंग करते और उनके हक स्टेप करते हुए कई इंस्टाग्राम रील्स बना चुके हैं। इस साल सितंबर और अक्टूबर में अऊरा इंडिया भी आए थे। यहां दिल्ली में उनका म्यूजिकल कंसर्ट आयोजित किया गया था।
अऊरा को इंडियन फेस्टिवल्स काफी पसंद हैं। इसकी झलक उनके नवरात्रि सेलिब्रेशन वीडियो में देखने को मिलती है, जो इस साल उन्होंने इंडिया में तमाम सितारों के साथ सेलिब्रेट किया।
बॉलीवुड गानों पर बनाते हैं मैशअप
इतना ही नहीं बल्कि सितंबर में मथुरा घूमने गए अऊरा ने यहां श्री कृष्ण मंदिर में दर्शन भी किए थे। मैं बॉलीवुड के कई गानों पर मैशअप बन चुके हैं।
दिसंबर के पहले हफ्ते में करेंगे एंट्री
अऊरा की बिग बॉस 17 में एंट्री लगभग कन्फर्म बताई जा रही है। ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अऊरा दिसंबर के पहले हफ्ते में बिग बॉस 17 में एंट्री करेंगे।