रेलवे ने ऊधमपुर-पठानकोट और पठानकोट-ऊधमपुर के बीच चलने वाली DMU ट्रेन को 3 महीने के लिए बंद कर दिया है। रेलवे के इस फैसले से उन पैसेंजर्स को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा, जो इस ट्रेन में सफर करते हैं। रेलवे ने ट्रेन को बंद करने का नोटिस भी जारी कर दिया है।
28 फरवरी तक बंद रहेगी ट्रेन
रेलवे के नोटिस के मुताबिक 1 दिसंबर से लेकर 28 फरवरी तक बंद रहेगी। DMU के बंद होने से रामनगर, मनवाल, संगर, बजालता से रोजाना सफर करने वाले करीब 2 से 3 हजार पैसेंजर्स को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ेगा।
रेलवे के इस फैसले से लोग गुस्सा
रेलवे के इस फैसले के बाद हर दिन ट्रेन में सफर करने वाले पैसेंजर्स में गुस्सा देखने को मिल रहा है। इसे लेकर ट्रेन के पैसेंजर्स ने रेल मंत्रालय तथा ऊधमपुर-डोडा-कठुआ के सांसद व पी.एम.ओ. में केंद्रीय राज्यमंत्री डा. जितेंद्र सिंह से आग्रह किया कि वह इस मसले को देखें और पैसेंजर्स की सुविधा को देखते हुए इसके लिए उचित कदम उठाएं।