पंजाब के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है। दरअसल, पंजाब में वेस्टर्न डिस्टर्बन्स एक्टिव हो गया है, जिसके चलते कुछ इलाकों में बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश का मालवा इलाका लू से तप रहा है, वहीं माझा और दोआबा में बारिश से राहत की उम्मीद है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी कुछ दिन राहत वाले रहने वाले हैं।
लू के साथ बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार बीती रात मानसा, संगरूर, बरनाला व बठिंडा में मौसम में हल्का बदलाव हुआ। लेकिन आज इन इलाकों में लू का अलर्ट है। इनके साथ ही मुक्तसर, फरीदकोट, मोगा, बठिंडा, बरनाला, लुधियाना में भी लू का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि फाजिल्का, फिरोजपुर, तरनतारन, अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट, कपूरथला, जालंधर, होशियारपुर व नवांशहर में लू के साथ बारिश व तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
जून के लास्ट में मानसून हो जाएगा एक्टिव
पंजाब में मानसून के एक्टिव होने के आसार बन रहे हैं। 30 जून तक मानसून पंजाब में दाखिल हो जाएगा। जिसके बाद पंजाब को लू से राहत मिल जाएगी, हालांकि चिप-चिपाती गर्मी का दौर शुरू हो जाएगा।
4 जून तक हीटवेव से मिलेगी राहत
पंजाब के मालवा के 10 जिलों में 3 जून को हालात सामन्य होने के आसार हैं, यही हालात 4 जून तक जारी रहेंगे। जबकि 3-4 जून के लिए दोआबा व माझा के अन्य 13 जिलों में बारिश व तेज हवाओं को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।