पंजाब के मौसम में फिर वृद्धि देखने को मिलने वाली है। जहां एक तरफ गर्मी बढ़ रही है वहीं दूसरी और मौसम विभाग ने आज आंधी, तूफान का येलो अलर्ट जारी किया है। बता दें कि राज्य में अधिकतम तापमान औसतन 0.9°C बढ़ा, जिसे सामान्य से 5.8°C अधिक दर्ज किया गया। इस वक्त सबसे अधिक तापमान बठिंडा में 36.9°C दर्ज किया गया, जो इस सीजन के लिहाज से काफी अधिक माना जा रहा है।
इन जिलों में बारिश और तेज हवाओं की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, बढ़ती गर्मी से आज कुछ हद तक राहत मिलेगी और तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट का अनुमान है। फरीदकोट, गुरदासपुर, लुधियाना, पटियाला और अमृतसर जैसे जिलों में तापमान सामान्य से काफी ऊपर बना हुआ है। वहीं, पठानकोट, गुरदासपुर और होशियारपुर में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। इस जिलों में बारिश के साथ तेज हवाये चलने का अनुमान हैं।
राजस्थान में पारा 41°C पार
देश में सबसे अधिक तापमान राजस्थान से रिकार्ड लिया गया है जहां तापमान 41°C से पार हो चुका है। यहां पर गर्म तेज हवाओं का अलर्ट भी जारी किया गया है। वही दूसरी और जम्मू कश्मीर में इसका उलट देखने को मिला जहां झमाझम बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना जताई गई है।