जालंधर में रविवार को 7 घंटे के लिए बिजली की सप्लाई बंद रहेगी। सुबह 9 बजे से लेकर 4 बजे तक जीटीबी नगर, न्यू जीटीबी नगर, भाई जैता जी मार्किट, सुधामा विहार, न्यू ग्रीन मॉडल टाउन, जीजीएस नगर, एसएएस नगर, अबादपुरा, न्यू मॉडल टाउन और उसके आस-पास के इलाकों में बिजली नहीं रहेगी।
इस कारण बंद की गई सप्लाई
दरअसल बिजली विभाग शहर में कई जगहों पर सब-स्टेशनों की मुरम्मत कर रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए उक्त इलाकों में बिजली बंद रहेगी। मुरम्मत के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए बिजली को बंद किया गया है।