जालंधर में आज सुबह सुबह बिजली कट लगेगा , जिसके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। जानकारी के अनुसार आज 11 के.वी. वरियाम नगर फीडर को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक बंद रखा जाएगा। इसके कारण कूल रोड, पूडा मार्कीट, ज्योति नगर, वरियाम नगर, जौहल मार्कीट, मोता सिंह नगर व आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।