खबरिस्तान नेटवर्क: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक बैग में बम होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड, फायर कैट, एंबुलेंस आदि टीमें मौके पर पहुंच गईं। इस दौरान लोगों में दहशत का माहौल रहा। प्लेटफॉर्म को खाली कराया गया और प्लेटफॉर्म के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई, हालांकि बम जैसी कोई चीज नहीं मिली।
लावारिस बैग मिलने से मची अफरा-तफरी
लेकिन सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से इलाके में तलाशी अभियान जारी है। यह भी जांच की जा रही है कि बैग वहां कैसे आया। शनिवार सुबह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक लावारिस बैग की कॉल मिली थी। सूचना मिलते ही दिल्ली फायर सर्विस और दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम, बम स्क्वाड की टीम, डॉग स्क्वायड की टीम और दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। बैग के आसपास मौजूद लोगों को हटाया गया।
पुलिस ने बैग को कब्जे में लिया
इसके बाद पुलिस ने संदिग्ध बैग को खोला। हालांकि बैग में ऐसा कुछ भी नहीं मिला जो संदिग्ध हो। फिलहाल पुलिस ने बैग को अपने कब्जे में ले लिया है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश की राजधानी दिल्ली में भी हाई अलर्ट है।