There are no less enemies, but Bollywood superstar Salman Khan is a friend of friends : बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ऐसे एक्टर हैं जिनके दुश्मनों के चर्चे तो हमेशा रहते हैं लेकिन जो लोग उन्हें करीब से जानते हैं वो कहते हैं कि सलमान यारों के यार हैं। सलमान को दोस्त हर कोई मानता है लेकिन सलमान खान सभी को दोस्त नहीं मानते हैं। सलमान का कहना है कि वो सभी से अच्छे से मिलते हैं लेकिन जिनसे मिलकर फैमिली वाली फीलिंग आती है वो बहुत ही कम हैं। सलमान ने एक इंटरव्यू में अपने उन 5 दोस्तों के नाम बताए जो उनके दिल और घर के बेहद करीब हैं।
सलमान के सबसे खास दोस्तों के नाम
बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में पूछे गए सवाल पर सलमान खान ने जवाब दिया था, 'मैं बात सबसे करता हूं, लेकिन असल में मेरे बहुत कम दोस्त हैं। सबसे करीबी दोस्त जो हैं वो हैं मेरे फैमिली मेंबर्स और अब मैं जिन-जिन को फैमिली मेंबर्स की तरह ट्रीट करता हूं वो है साजिद नाडियावाला, मोहनीश बहल जिनके साथ मैंने कई फिल्में की हैं। आमिर है और शाहरुख है। अनिल कपूर मेरे दोस्त हैं और बहुत अच्छे दोस्त हैं। शाहरुख और आमिर खान, सलमान के बेहद करीब हैं वहीं सलमान की बॉन्डिंग अक्षय और अजय देवगन के साथ भी है, जो अक्सर फिल्म प्रमोशन के दौरान शोज में देखने को मिल जाती है।
सलमान खान का फिल्मी करियर
1988 में फिल्म बीवी हो तो ऐसी से सलमान खान ने करियर की शुरुआत की थी और उनकी पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म मैंने प्यार किया (1989) थी। इसके बाद सलमान ने 'साजन' , 'पत्थर के फूल', 'करण-अर्जुन', 'हम आपके हैं कौन', 'हम साथ साथ हैं', 'दुल्हन हम ले जाएंगे', 'तेरे नाम', 'वॉन्टेड', 'दबंग', 'रेडी', 'बॉडीगार्ड', 'बजरंगी भाईजान', 'किक', 'सुल्तान' जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं।
सलमान खान की आने वाली फिल्म
सलमान खान की पिछली रिलीज फिल्म टाइगर 3 (2023) थी जो हिट थी। 2024 में सलमान खान ने दो फिल्मों 'सिंघम अगेन' और 'बेबी जॉन' में कैमियो किया था। सलमान खान की आने वाली फिल्म का नाम सिकंदर है जो इसी साल ईद पर रिलीज होगी। इस फिल्म में सलमान के अपोजिट रश्मिका मंदाना नजर आएंगी और इस फिल्म की शूटिंग सलमान इन दिनों कर रहे हैं। हाल ही में 'बिग बॉस 18' का फिनाले हुआ और अब सलमान ने फुल टाइम अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर की शूटिंग शुरू कर दी है।