पंजाब पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन ने 22 फरवरी को घोषित अपनी हड़ताल फिल्हाल टाल दी है। तीनों प्रमुख पेट्रोलियम कंपनियों इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पैट्रोलियम व भारत पेट्रोलियम कंपनी के उच्चाधिकारियों के साथ 22 को होने वाली बैठक के कारण फिलहाल वापस ले लिया गया है।
बता दें कि पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने डीलर कमीशन नहीं बढ़ने के कारण हड़ताल का आह्वान किया था। नेताओं की ओर से साफ किया गया कि पिछले 7 साल से डीलर्स का कमीशन नहीं बढ़ाया गया है, जिसके चलते उन्होंने यह कड़ा फैसला लिया है।
एसोसिएशन ने निर्णय लिया कि 22 को कोई सार्थक समाधान नहीं निकला तो 29 फरवरी को हड़ताल की जाएगी। मामले संबंधी जानकारी देते हुए एसोशिएशन के पंजाब प्रधान परमजीत सिंह दोआबा ने बताया कि पेट्रोलियम कंपनियों के आला अधिकारियों द्वारा विश्वास दिलाया गया है कि 22 फरवरी मुंबई में होने वाली बैठक में पैट्रोल पंप डीलरों को बड़ी राहत दी जा सकती है।
वहीं पेट्रोल पंप मालिकों का कहना है कि समय के साथ सभी की आय बढ़ी है लेकिन न तो सरकार और न ही पेट्रोलियम कंपनियों ने कभी डीलरों पर ध्यान दिया है। आज भी उनका कमीशन पहले की तरह ही चल रहा है। उनकी मुख्य मांग है कि उनका कमीशन बढ़ाया जाए। 5 फीसदी कमीशन या अपूर्व चंद्रा कमेटी की सिफ़ारिशों को लागू करने की मांग की गई है।