जालंधर की गोल मार्किट में सरेबाजार चोरों ने शोरुम के बाहर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोर डीसन शोरुम से जूतों से भरा बोरा उठाकर फरार हो गए। बोरे में करीब 48 जूतों की जोड़ियां थीं, जिनकी कीमत करीब 22 से 25 हजार बताई जा रही है।
साढ़े 11 बजे घटना को दिया अंजाम
शोरुम मालिक सरबजीत सिंह ने बताया कि सुबह वह शोरुम में आए और साफ-सफाई करने लगे। इस दौरान शोरुम के बाहर बोरा गिर पड़ा। जब बाहर जाकर देखा तो एक्टिवा सवार 2 व्यक्ति जूतों से भरा बोरा लेकर भाग गए। मैंने उनका पीछा भी किया, पर तब तक वह भाग चुके थे।
सीसीटीवी में घटना रिकॉर्ड
उन्होंने आगे बताया कि चोरों की यह करतूत शोरुम में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। हमन इस घटना के बारे में पुलिस को फोन करके जानकारी दी। पर कोई भी पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर नहीं आया। हमें खुद फिर पुलिस स्टेशन जाना पड़ा। पुलिस ने कहा कि हम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं।
अगर बैंक में घटना हो जाती तो कौन होता जिम्मेदार
सरबजीत सिंह का आगे कहना है कि घटना से एक किलोमीटर दूर पुलिस का थाना है, लेकिन थाना 6 की पुलिस नहीं घटना स्थल पर पहुंची। उनके शोरूम के सामने बैंक है, अगर बैंक में कोई घटना हो जाए तो कौन जिम्मेदार होगा।