जालंधर में दिल दहला देने वाला मामला देखने को मिला है। सुरानसी के पास आती जनता कॉलोनी में तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला। कार चालक ने सड़क किनारे पैदल जा रहे राहगीरों को कुचलने की कोशिश की और मोके से फरार हो गया।
इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान बावा के रूप में हुई है। वहीं लोगों ने कार चालक को पकड़ने के लिए शोर मचाया तो कार चालक मौके से फरार हो गया। लोगों का आरोप है कि कार चालक पुलिस मुलाजिम था।
कार चालक से हुई थी बहस
बावा का कहना है कि वह अपने साथियों के साथ जनता कॉलोनी गुरुद्वारे के समीप घूम रहा था। इस दौरान एक तेज रफ्तार कार उन्हें टक्कर मारने लगी तो वे उसने दीवार के साथ लगकर किसी तरह जान बचाई इसके बाद चालक को कार ठीक से चलाने की बात कहने पर उनकी बहस हो गई। फिर कार चालक ने गुस्से में उनके ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। घटना में बावा को काफी चोटें लगीं, लेकिन उसके साथी नितिन और दीप बच गए।
गाड़ी में था पुलिस मुलाजिम- पीड़ित नौजवान
मौके की घटना निकट लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। पीड़ित ने बताया कि कार चालक इलाके में रहने वाला पुलिस मुलाजिम एएसआई परमजीत सिंह पम्मा है और गाड़ी चलाते समय उसने बेहद नशा में था। उसने आरोप लगाया कि कई बार थाना-1 में शिकायत देने के बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।
पीड़ित के परिजनों ने आरोपी पम्मा के घर के बाहर देर रात तक धरना लगाया। दूसरी तरफ इस संबंध में थाना-1 के प्रभारी ने कहा कि जांच की जा रही है। अगर परमजीत सिंह ने ही घटना को अंजाम दिया है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। दूसरी तरफ आरोपी पुलिस मुलाजिम ने बताया कि कई बार हॉर्न बजाया पर वे साइड पर नहीं हुए और बहस करने लगे। वहीं पम्मे ने गाड़ी चढ़ाने की बात से इंकार कर दिया। जब सीसीटीवी फुटेज में कार चालक द्वारा टक्कर मारता दिखाई दे रहा है।