ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में सुबह से ही तेज बारिश हो रही है, जिस कारण कई जगहों पर जलभराव भी देखने को मिल रहा है। बारिश के कारण लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने पहले ही 2 दिन के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया था।
12 जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब के 12 जिलों में बारिश का अलर्ट है। जिसमें अमृतसर, गुरदासपुर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना और पटियाला शामिल हैं। बाकी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि इन दो दिनों में लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।
ब्यास नदी खतरे के निशान के करीब
वहीं हिमाचल में हो रही बारिश का असर अब पंजाब के डैमों पर भी दिख रहा है। सोमवार को पंडोह डैम के 5 गेट खोले गए। बीबीएमबी प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाते हुए डैम से 42 हजार क्यूसेक पानी ब्यास नदी में छोड़ा गया।
डैम का जलस्तर लगभग 2920 फीट रिकॉर्ड किया गया, जो अभी खतरे के निशान 2941 फुट से काफी नीचे है। पंडोह डैम के पांचों गेट खुलने के बाद ब्यास नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हो गई है। ऐसे में बीबीएमबी प्रबंधन ने लोगों से ब्यास नदी की ओर न जाने की अपील की है