विश्व हिंदू परिषद के नेता विकास प्रभाकर की हत्या करने वालों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। रूपनगर की पुलिस ने SSOC मोहाली के साथ एक जॉइंट ऑपरेशन में पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों की तरफ से चलाने वाले ऑतंकी मॉड्यूल के 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पर इसकी जानकारी दी है।
2 हथियार और 16 जिंदा कारतूस बरामद
डीजीपी ने एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि आरोपियों की पहचान मनदीप कुमार मंगी और सुरिंदर कुमार रिक्का के रूप में हुई है। इनसे 32 बोर पिस्तौल के 2 हथियार, 16 जिंदा कारतूस और हमले के दौरान इस्तेमाल की गई ज्यूपिटर स्कूटी भी बरामद कर ली गई है।
विदेशों से ऑपरेट होता है आतंकी मॉड्यूल
डीजीपी ने आगे बताया कि शुरूआती जांच में सामने आया है कि यह आतंकी मॉड्यूल पुर्तगाल और दूसरे देशों से ऑपरेट होता है। मनदीप मंगी और सुरिंदर रिक्का इन विदेश आधारित आतंकी मॉड्यूल के तहत ही अपना काम करते हैं। इन्हें पैसों का लालच देकर काम करवाया जाता है।