खन्नौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे 121 किसानों ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी है। केंद्रीय अधिकारियों के आश्वासन के बाद किसानों ने आमरण अनशन तोड़ने का फैसला किया है। पर डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी रहेगा। पर वह मेडिकल सुविधा लेने के लिए तैयार हो गए हैं।
26 नवंबर से आमरण अनशन पर हैं डल्लेवाल
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 26 नवंबर 2024 से आमरण अनशन पर हैं। मीटिंग का न्योता मिलने के बाद केंद्र के अधिकारियों ने किसानों को भूख हड़ताल खत्म करने के लिए कहा है। पर डल्लेवाल सिर्फ मेडिकल सुविधा लेने के लिए राजी हो गए। जिसके बाद उन्हें ग्लूकोज चढ़ाया। आज डल्लेवाल का अनशन का 55वां दिन है।
केंद्र को किसानों की चिंता
प्रियरंजन ने कहा कि केंद्र को आमरण अनशन पर बैठे किसाने जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत की चिंता है। हम यहां इसलिए आए हैं ताकि कोई रास्ता निकल सके। हमारी डल्लेवाल और दूसरे किसानों से अपील है कि वह अपनी भूख हड़ताल खत्म करें, पर किसानों ने ऐसा करने से इंकार कर दिया है।
डॉक्टर डल्लेवाल को लेकर जता चुके हैं चिंता
आपको बता दें कि डॉक्टर कह चुके हैं कि 14 फरवरी तक डल्लेवाल मेडिकल सुविधा पर जिंदा नहीं रह सकते। उन्हें अपना आमरण अनशन तोड़ना होगा। जिस पर किसान नेता काका सिंह ने कहा कि वह डल्लेवाल को आमरण अनशन तोड़ने के लिए जोर डालेंगे और मेडिकल ट्रीटमेंट लें।