केंद्र सरकार ने सांसदों की सैलरी को बढ़ा दिया है। अब सांसदों को 1.24 लाख रुपए प्रति महीना मिलेगा तो वहीं पूर्व सांसदों की पेंशन को 31 हजार रुपए बढ़ा दिया है। पहले सांसदों की सैलरी 1 लाख रुपए महीना थी, जिसको सरकार ने 24 फीसदी बढ़ा दिया है।
नई सैलरी 2023 से होगी लागू
सरकार के जारी आदेशों के मुताबिक बढ़ी हुई सैलरी अप्रैल 2023 से लागू होगी। इससे पहले मोदी सरकार ने 2018 में सांसदों के वेतन और भत्तों की हर पांच साल में समीक्षा का नियम बनाया था। यह समीक्षा महंगाई दर पर आधारित होती है।
डेली अलाउंस भी बढ़ा
डेली अलाउंस और पेंशन भी बढ़ाई गई है। डेली अलाउंस 2,000 रुपए से बढ़ाकर 2,500 कर दिया गया है। पूर्व सांसदों की पेंशन 25,000 रुपए से प्रति माह से बढ़ाकर 31,000 रुपए प्रति माह कर दी गई है। 5 साल से ज्यादा समय तक सांसद रहे सदस्यों को हर साल के लिए मिलने वाली एक्स्ट्रा पेंशन भी 2,000 रुपए प्रति माह से बढ़ाकर 2,500 रुपए प्रति माह कर दी गई है।