ख़बरिस्तान नेटवर्क : अमेरिकी बिजनेसमैन एलन मस्क की टेस्ला कंपनी भारत में लॉन्च हो गई है। टेस्ला का पहला शोरुम मुंबई में खोला गया है। टेस्ला ने भारत में कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर इलेक्ट्रिक SUV मॉडल Y को लॉन्च किया है। जिसकी कीमत 60 लाख रुपए से शुरू हो रही है। कंपनी का दावा है कि यह एक बार में फुल चार्ज होने पर 575 किलोमीटर तक चल सकती है।
60 लाख रुपए होगी कीमत
टेस्ला ने इलेक्ट्रिक कार में दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं। जिसमें लॉन्ग रेंज ऑल व्हील ड्राइव और लॉन्ग रेंज रियर व्हील ड्राइव है। अमेरिका में इन कार की एक्स शोरुम कीमत 46,630 डॉलर से शुरू होती है। तो वहीं भारत में इसकी एक्स शोरुम कीमत 59,89,000 लाख रुपए रखी गई है।
Model Y की खासियतें
वैश्विक स्तर पर टेस्ला Model Y एक ऑल-व्हील ड्राइव कार है, जिसमें लॉन्ग-रेंज बैटरी दी गई है। यह 526 किलोमीटर की EPA-प्रमाणित रेंज देती है और इसकी टॉप स्पीड 200 किमी प्रति घंटा है। यह कार 0 से 96 किमी प्रति घंटा की रफ्तार महज 4.6 सेकेंड में पकड़ लेती है।
इसमें इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली सीटें हैं जिनमें हीटिंग और कूलिंग दोनों की सुविधा है। इसके अलावा इसमें 15 स्पीकर वाला प्रीमियम साउंड सिस्टम, सबवूफर, हैंड्स-फ्री टेलगेट और 8 एक्सटीरियर कैमरे दिए गए हैं। कार में एडवांस ड्राइवर असिस्ट फीचर्स भी हैं जैसे ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, फॉरवर्ड कोलिजन अलर्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और लेन कीपिंग असिस्ट।
दिल्ली में भी खुलेगा दूसरा सेंटर
मुंबई के बाद टेस्ला अपना दूसरा एक्सपीरियंस सेंटर दिल्ली में खोलने जा रही है। कंपनी का ऑफिस पहले से ही बंगलूरू में मौजूद है। और अब वह कर्नाटक और गुरुग्राम में गोदाम (वेयरहाउस) ढूंढ़ने में भी जुटी हुई है। यानी भारत में टेस्ला के ऑपरेशंस धीरे-धीरे आकार ले रहे हैं।