दिल्ली NCR में हवा के बढ़ते प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों को पराली जलाने के मामलों पर रोक लगाने के लिए कहा है। अगले साल सर्दियों तक इस तरह की स्थिति न बने बल्कि इससे बेहतर होने चाहिए। अभी भी पराली जलाई जा रही है। इसे हर हाल में रोकना चाहिए।
सख्त कदम उठाएं राज्य सरकार
सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों को पराली जलाने के मामले को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने को कहा है। वहीं सुप्रीम कोर्ट में अटॉर्नी जनरल आर.वैंकटरमनी की तरफ से एक रिपोर्ट भेजी गई है जिसमें पराली जलाने के मामलों को रोकने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया गया है। यह एक्शन प्लान पंजाब और हरियाणा समेत कई राज्यों के लिए तैयार किया गया है।
2 महीने के अंदर दें रिपोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि राज्य सरकारों एक्शन प्लान लागू करके दो महीने के अंदर इसकी रिपोर्ट दें। पराली जलाने के मामलों पर सुनवाई कर रही बैंच ने कहा कि वह लगातार इस मामले पर ध्यान दे रहे हैं। अब होता यह है कि जब समस्या बढ़ जाती है तब अचानक मामले बढ़ जाते हैं। इसलिए इन पर रोक लगानी चाहिए।