शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने श्री अकाल तख्त साहिब के सामने अकाली-भाजपा सरकार के दौरान हुई गलतियों को स्वीकार कर लिया है। डेरा सच्चा सौदा के राम रहीम को माफी देने का, गोलीकांड का भी गुनाह कबूला। उन्होंने स्वीकार किया सरकार के समय नेताओं से गलतियां हुई हैं।
मजीठिया ने हाथ जोड़कर मांगी माफी
बिक्रम मजीठिया ने भी सिंह साहिबानों के आगे हाथ जोड़कर माफी मांगी। उन्होंने कहा कि वह 2007 से लेकर 2012 तक कैबिनेट का हिस्सा नहीं थी। पर 2012 से लेकर 2017 तक कैबिनेट का हिस्सा था। मैं किसी भी मुद्दे में शामिल नहीं था, पर मेरी गलती है कि उस कैबिनेट का हिस्सा था। मैं दोनों हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं।
ढींढसा ने भी स्वीकार की अपनी गलती
वहीं परमिंदर सिंह ढींढसा ने भी अपनी गलती स्वीकार की। ढींढसा से सिंह साहिबानों ने पूछा कि क्या आपने बेअदबी की जांच करने वाले अधिकारियों का साथ दिया। तो उन्होंने हां में जवाब दिया और कहा कि जी, मैंने यह गुनाह किया है। वही
बलविंदर भूंदड़ ने आरोपों को नकारा
अकाली दल के कार्यकारी प्रधान बलविंदर सिंह भूंदड़ ने अपने ऊपर लगे आरोपों से नकार दिया। जत्थेदार ने आरोप लगाया कि आपके घर में सिरसा वाले बाबा की मीटिंग होती रही। इस पर भूंदड़ ने कहा कि यह सरासर गलत आरोप है। जिन लोगों ने यह आरोप लगाए हैं वह मेरे घर का पता तक नहीं बता सकते। इसलिए 200 फीसदी तक यह आरोप गलत हैं।