भारत समेत कई देशों में भूकंप के तेज झटके लगे , जिसके कारण लोगों में दहशत का माहौल है । भारत के उत्तराखंड के पहाड़ी जिले चमोली में धरती अचानक कांप उठी, जब रिक्टर स्केल पर 3.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। झटका हल्का था, लेकिन लोगों में डर का माहौल बन गया। वही इसके साथ ही अफगानिस्तानमें भी दो बार भूकंप तेज झटके लगे। तिब्बत और म्यांमार में भी लोगों को हलके झटके महसूस हुए।
अफगानिस्तान में दो बार लगे झटके
उत्तराखंड में भूकंप की गहराई लगभग 10 किलोमीटर मापी गई। अफगानिस्तान में दो बार भूकंप आया। पहली बार 4.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिसकी गहराई 190 किलोमीटर थी। वहीं दूसरी बार 4.0 तीव्रता का झटका महसूस किया गया, जिसकी गहराई 125 किलोमीटर रही।
तिब्बत और म्यांमार में भी लगे झटके
वही अगर तिब्बत कि बात करे तो यहां 3.6 तीव्रता वाला भूकंप दर्ज हुआ जिसकी गहराई 10 किलोमीटर रही। यह झटका सतह के काफ़ी नज़दीक था, जिससे क्षेत्र में कुछ समय के लिए कंपन महसूस हुआ।इसके साथ ही म्यांमार में 3.7 तीव्रता का भूकंप आया, जिसकी गहराई 105 किलोमीटर थी। वहां भी हल्के झटके लोगों को महसूस हुए।