रूस के कामचटका प्रायद्वीप के पास समुद्र में रविवार को दो शक्तिशाली भूकंप दर्ज किए गए। इनमें से एक की तीव्रता 7.4 मापी गई। इसके बाद, प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने इस क्षेत्र के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की है। जानकारी के अनुसार, 7.4 तीव्रता का भूकंप 20 किलोमीटर की गहराई पर आया और इसका केंद्र पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की शहर से 144 किलोमीटर पूर्व में स्थित था।
लोगों को सतर्क रहने की सलाह
बता दे कि इस शहर की आबादी लगभग 1.8 लाख है। इससे कुछ मिनट पहले, इसी क्षेत्र में 6.7 तीव्रता का एक और भूकंप भी दर्ज किया गया था।इन दो शक्तिशाली भूकंपों के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। फिलहाल, किसी जान-माल के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अधिकारियों ने तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और ऊचे इलाकों में जाने की सलाह दी है।
भूकंप के बाद सुनामी की आशंका
साथ ही आपातकालीन टीमों को सक्रिय कर दिया गया है और स्थिति पर लगातार नज़र रखी जा रही है। इसके साथ ही एक्सपर्ट का कहना है कि समुद्र में इतनी तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी की आशंका बनी रहती है।