जालंधर सिविल अस्पताल के सिविल सर्जन के अंतर्गत आते सभी विभागों के मुलाजिमों ने काम बंद करके हड़ताल कर दी है। यह हड़ताल पंजाब सरकार की तरफ से जारी नए प्रपोजल के तहत सिविल सर्जन ऑफिस को ध्वस्त कर क्रिटिकल केयर ब्लॉक ऑफिस बनाने को लेकर हो रहा है। इसकी आखिरी तारीख 16 मई तय की गई है।
हमें प्रपोजल के कारण तंग किया जा रहा
हड़ताल का नेतृत्व कर रहे प्रधान दिनेश ने बताया कि अगर सिविल सर्जन ऑफिस से इतनी जल्दी सामान उठाते हैं तो कोई समान गुम जाता है तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी। पहले भी सरकार की तरफ से यह प्रपोजल जारी हुआ था, पर विरोध के कारण रद्द कर दिया गया था। पर अब दोबारा प्रपोजल लगाकर तंग किया जा रहा है। यह धक्केशाही बर्दाश्त नहीं करेंगे।
इंफ्रास्ट्रक्चर रखने की कहीं और जगह नहीं
उन्होंने आगे बताया कि हमें जिस ऑफिस में शिफ्ट किया जा रहा है, हमें उससे परेशानी है। क्योंकि वहां पर कमरे अलग-अलग जगह पर हैं। जितना हमारे पास डाटा और इंफ्रास्ट्रक्चर है, उतनी जगह कहीं और नहीं है। जहां हम यह सब रख पाएं। हम चाहते हैं कि क्रिटिक्ल केयर सेंटर बने, पर हमारे लिए भी कोई जगह सोच कर रखें कि हमें कहां भेजना हैं।
जनता के हित के लिए लिया गया है फैसला
वहीं इस मामले पर सिविल सर्जन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमारी कर्मचारियों के साथ बातचीत चल रही है। हमने कर्मचारियों को भरोसा दिलाया कि किसी को भी दिक्कत परेशानी नहीं आने दी जाएगी। सरकार का जो प्रपोजल है जनता के हित में है l क्योंकि कॉविड के समय काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा था l हमारे पास 1 हफ्ते का समय है। इसी दौरान हम दूसरी जगह शिफ़्ट हो जाएंगे।