मौजां ही मौजां पंजाबी फिल्म की स्टार कास्ट श्री दरबार साहिब में माथा टेकने पहुंची। गिप्पी ग्रेवाल की पंजाबी फिल्म मौजां ही मौजां 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन समीप कंग ने किया है। फिल्म के लेखकों की बात करें तो इसे नरेश कथूरिया, श्रेया श्रीवास्तव और वैभव सुमन ने लिखा है। फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल, बीनू ढिल्लों, करमजीत अनमोल और तन्नु ग्रेवाल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसके साथ ही फिल्म में योगराज सिंह और पाकिस्तानी एक्टर नासिर चिन्योति भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।