So many medals came in High Jump-Javelin on the sixth day : भारत ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में अबतक कुल 20 पदक (3 गोल्ड, 7 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज) जीते हैं और टोक्यो पैरालिंपिक में 19 पदकों की संख्या को पीछे छोड़ दिया है। छठा दिन भारत के लिए शानदार रहा। भारतीय एथलीट्स ने हाई जंप, जेवलिन थ्रो और 400 मीटर रेस में कुल 5 पदक जीते। पैरालंपिक खेलों के इतिहास में यह पहला मौका है जब भारत ने 20 पदक जीते हैं। पुरुषों की भाला फेंक F46 स्पर्धा के फाइनल में अजीत सिंह ने 65.62 मीटर के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ रजत पदक जीता। सुंदर गुर्जर ने सीजन के सर्वश्रेष्ठ 64.96 थ्रो के साथ कांस्य पदक पर कब्जा किया।
पहली बार डबल पोडियम फिनिश
इस इवेंट का गोल्ड क्यूबा के वरोना गोंजालेज ने 66.14 मीटर थ्रो के साथ अपने नाम किया। इसके साथ ही भारत ने पेरिस पैरालंपिक में एथलेटिक्स में पहली बार डबल पोडियम फिनिश हासिल किया। हालांकि, इसके कुछ देर बाद ही हाई जंप T63 स्पर्धा में शरद कुमार और मरियप्पन थान्गावेलु ने भारत को एक बार फिर डबल पोडियम फिनिश का मौका दिया। शरद कुमार ने 1.88 मीटर जंप के साथ सिल्वर और मरियप्पन ने 1.85 मीटर जंप के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता। अमेरिका के फ्रेच एजरा 1.94 मीटर जंप के साथ इस इवेंट का गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
उलटफेर का बड़ा मौका गंवाया
इससे पहले दिन में महिलाओं की 400 मीटर टी20 दौड़ स्पर्धा में दीप्ति जीवनजी ने 55.82 सेकंड का समय लेकर ब्रॉन्ज मेडल जीता। यूक्रेन की यूलिया शुलियार ने (55.16 सेकेंड के साथ इस इवेंट का गोल्ड मेडल जीता। तुर्किये की आयसेल ओंडर ने 55.23 सेकेंड समय के साथ सिल्वर मेडल जीता। तीरंदाजी में, पूजा ने महिला व्यक्तिगत रिकर्व ओपन में अपना राउंड ऑफ 16 मैच आसानी से जीत लिया लेकिन उन्होंने क्वार्टर फाइनल में चीन की वू चुनयान के खिलाफ उलटफेर करने का एक बड़ा मौका गंवा दिया। 9 के तीर से वह यह मैच 6-0 से जीत सकती थीं, लेकिन चूक जाने के कारण वह 4-6 से हार गईं।
मजबूत शुरुआत, 5वां स्थान
निशानेबाजी में अवनि लेखरा ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन एसएच1 में फाइनल के लिए क्वालीफाई किया लेकिन मेडल मैच में, प्रोन राउंड में कुछ शॉट्स चूकने की वजह से उन्हें एक मजबूत शुरुआत के बाद 5वें स्थान पर रहना पड़ा। अवनि ने टोक्यो के बाद पेरिस में भी 10 मीटर में स्वर्ण पदक जीता। 50 मीटर 3पी में उन्होंने टोक्यो में कांस्य पदक जीता था। इससे पहले कल का दिन भारत के लिए ऐतिहासिक रहा था, जहां कुल आठ पदक मिले थे। इससे पहले दिन में एथलेटिक्स में भाग्यश्री जाधव महिलाओं के शॉट पुट F34 इवेंट में पांचवें स्थान पर रहीं।
पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के पदकवीर
1. अवनि लेखरा (शूटिंग)- गोल्ड मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1)
2. मोना अग्रवाल (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1)
3. प्रीति पाल (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 100 मीटर रेस (T35)
4. मनीष नरवाल (शूटिंग)- सिल्वर मेडल, मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1)
5. रुबीना फ्रांसिस (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1)
6. प्रीति पाल (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 200 मीटर रेस (T35)
7. निषाद कुमार (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स हाई जंप (T47)
8. योगेश कथुनिया (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स डिस्कस थ्रो (F56)
9. नितेश कुमार (बैडमिंटन)- गोल्ड मेडल, मेन्स सिंगल्स (SL3)
10. मनीषा रामदास (बैडमिंटन)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स सिंगल्स (SU5)
11. थुलासिमथी मुरुगेसन (बैडमिंटन)- सिल्वर मेडल, वूमेन्स सिंगल्स (SU5)
12. सुहास एल यथिराज (बैडमिंटन)- सिल्वर मेडल, मेन्स सिंगल्स (SL4)
13. शीतल देवी-राकेश कुमार (तीरंदाजी)- ब्रॉन्ज मेडल, मिक्स्ड कंपाउंड ओपन
14. सुमित अंतिल (एथलेटिक्स)- गोल्ड मेडल, मेन्स जैवलिन थ्रो (एफ 64 वर्ग)
15. नित्या श्री सिवन (बैडमिंटन)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स सिंगल्स (SH6)
16. दीप्ति जीवनजी (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल,वूमेन्स 400m (T20)
17. मरियप्पन थंगावेलु (एथलेटिक्स पुरुष ऊंची कूद)- ब्रॉन्ज मेडल, (T63)
18. शरद कुमार (एथलेटिक्स पुरुष ऊंची कूद)- सिल्वर मेडल, (T63)
19. अजीत सिंह (एथलेटिक्स पुरुष भाला फेंक)- सिल्वर मेडल, (F46)
20. सुंदर सिंह गुर्जर (एथलेटिक्स पुरुष भाला फेंक)- ब्रॉन्ज मेडल, (F46)