Small business can be started easily with a cost of Rs 50,000 : हम आपको ऐसा बिजनेस आइडिया बताएंगे, जो बहुत कम लागत में आसानी से शुरू किया जा सकता है और धंधे की सफलता निश्चित मानी जा सकती है। डिमांड इतनी ज्यादा है कि आप प्रोडक्ट बनाते-बनाते तक जाएंगे, लेकिन मार्केट में उसे खरीदने वालों की कोई कमी नहीं है। हम आपको पानी पुरी मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस के बारे में बताने वाले हैं। यह एक ऐसा बिजनेस है, जो ज्यादा डिमांड में रहता है।
शुरू करें पानी पुरी मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस
जब भी आप घर से बाहर निकलते हैं, तो पानी पुरी खाने का मन तो आपका जरूर करता होगा। जगह-जगह आपको पानी पुरी की स्टाल दिख जाएगी। इन स्टॉल पर सप्लाई करने के लिए पानी पुरी मैन्युफैक्चरर काम करते हैं। पानी पुरी बनाने के लिए आपको बस एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का सेटअप करना है और रोजाना कई हजार पानी पुरी तैयार करनी है। पानी पुरी स्टोर के ऊपर बस आपको यह पानी पुरी सप्लाई करनी है और पैसे कमाना है।
₹50,000 से कम लागत में करें शुरुआत
पानी पुरी बिजनेस इसलिए ज्यादा फायदेमंद है, क्योंकि यह ₹50,000 से भी कम लागत में आसानी से शुरू हो जाता है। इस बिजनेस में आपको बहुत ज्यादा कमाई होने की पूरी संभावना होती है। गोलगप्पे एक ऐसा खाद्य पदार्थ है, जो बहुत ज्यादा लोकप्रिय है और यही कारण है कि यह बिजनेस सफल माना जाता है। घर पर भी आप आराम से इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं और पानी पुरी बनाने का काम भी आसान होता है। इस बिजनेस में कम कंपटीशन देखने को मिलता है।
पानी पुरी बनाने वाली मशीन की जरूरत
पानी पुरी बिजनेस शुरू करने के लिए आपको पानी पुरी बनाने वाली मशीन की आवश्यकता होती है। इसमें आटा लगाने वाली मशीन, बेलने वाली मशीन और फ्राइंग करने वाली मशीन शामिल होती है। आपको अच्छी क्वालिटी के गोलगप्पे बनाने के लिए अच्छी क्वालिटी की मशीन खरीदनी होगी। वह लगभग ₹45,000 में आ जाती है। इसमें आपको आठ अलग-अलग प्रकार की डाई मिल जाती हैं, जिससे आप अलग-अलग आइटम बना सकते हैं, जिसमें से पानी पुरी भी एक है।
कितनी हो सकती है इस बिजनेस में कमाई
इस बिजनेस में कमाई की बात करें, तो आप कितनी ज्यादा प्रोडक्शन करते हैं और कितना ज्यादा बेचते हैं, उसके आधार पर ही आपकी कमाई संभव है। आप यहां पर रोजाना ₹1,000 से लेकर ₹2,000 तक की कमाई आराम से कर सकते हैं। अगर आपका बिजनेस अच्छा चलता है और आप पूरे शहर के स्तर पर बिजनेस करते हैं, तो आपकी और भी ज्यादा कमाई संभव है।