बॉलीवुड की हाल ही में रलीज हुई एनिमल के सीन पर सिख स्टूडेंट फेडरेशन ने आपत्ति जताई है। फेडरेशन के संरक्षक करनैल सिंह पीर मोहमद और प्रधान परमिंदर सिंह ढींगरा ने कहा कि फिल्म के आखिर में एक सीन में एक्टर रणबीर कपूर एक गुरसिख पर सिगरेट का धुंआ छोड़ रहा है। एक ओर सीन में वह गुरसिख की दाढ़ी पर चाकू रख रहा है। अर्जन वैली सॉन्ग पर भी ऐतराज जताया है।
यूथ फेडरेशन ने इसको लेकर सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन को लेटर लिखी है। जिसमें दोनों विवादित सीन को फिल्म से हटाने की मांग की गई है।
अर्जन वैली सॉन्ग पर भी ऐतराज
फेडरेशन ने गाने अर्जन वैली पर भी ऐतराज जताया है। अर्जन वैली को फिल्म में गुंडा और गैंगवार के लिए प्रयोग किया गया है, जबकि वो एक फाइटर था। फिल्म में इस्तेमाल होने वाले नाम कबीर पर भी ऐतराज किया गया है। फेडरेशन ने इन सारे सीन्स पर सेंसर बोर्ड को एक्शन लेने के लिए कहा है ताकि लोगों पर इसका बुरा प्रभाव न पड़े।
एनिमल रिलीज से पहले रणबीर कपूर के करियर की बेस्ट फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई संजू थी, जिसने वर्ल्डवाइड 586 करोड़ कमाए थे। वहीं उनकी दूसरी बेस्ट फिल्म 410 करोड़ कमाने वाली ब्रह्मास्त्र थी। अब एनिमल इन दोनों ही फिल्मों को पछाड़कर रणबीर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।