लोकसभा सभा चुनाव को लेकर पंजाब में सियासत गरमायी हुई है। पार्टी के नेताओं का दूसरी पार्टी में जाने का सिलसिला थम नहीं रहा। वहीं सिद्धू मूसेवाला के पिता के चुनावी मैदान में उतरने की खबर सामने आई है। जानकारी मुताबिक मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह आजाद चुनाव लड़ सकते है।
जानकारी सामने आ रही है कि बलकौर सिंह ने लोकसभा चुनावों को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। ऐसे में अगर वह बठिंडा से चुनाव लड़ते है तो जालंधर के बाद बठिंडा सीट पर सभी सियासी पार्टियों की नजर रहेंगी। क्योंकि बठिंडा सीट पर अकाली दल का लंबे समय से दबदबा रहा है। इस सीट पर अकाली दल ने हरसिमरत कौर बादल को मैदान में उतारा है।
बता दें कि कांग्रेस ने बठिंडा जीत महेंद्र सिद्धू को टिकट दिया है। आप ने बठिंडा सेगुरमीत सिंह खुड्डियां को अपना उम्मीदवार बनाया है। अगर बलकौर सिंह बठिंडा से आजाद चुनाव लड़ते हैं तो बठिंडा पंजाब की हॉट सीट बन सकती है और टक्कर देखने को मिलेगी।