ख़बरिस्तान नेटवर्क : सिद्धू मूसेवाला का नया EP जिसका फैंस को काफी समय से इंतजार था, आज रिलीज हो गया है। आपको बता दें कि नया EP MOOSE PRINT रिलीज होते ही यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा।
इस EP में 3 गाने हैं, इन गीतों में 0008, Take Notes और Neals शामिल हैं। तीनों गानों पर कुछ ही मिनटों के अंदर मिलियन व्यूज आ गए हैं। इस दौरान सबसे ज्यादा Take Notes चल रहा है।
अब तक सिद्धू के इतने गाने हो चुके हैं रिलीज
सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद पहला गाना 23 मई 2022 को SYL रिलीज हुआ, उसके बाद गीत वार, तीसरा गाना मेरा ना, जबकि चौथा नाम चोरनी, पांचवा वॉचआउट, 6वां ड्रिपी, 7वां 410, 8वां अटैच, 9वां गाना लॉक 23 जनवरी को रिलीज किया गया था।