श्री माता चिंतपूर्णी के मेले आज से शुरू हो गए हैं। माता श्री चिंतपूर्णी में श्रावण अष्टमी के मेले 25 जुलाई से 3 अगस्त तक आयोजित होंगे। माता के मेलों को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए पहुच रहे हैं। मेले के लिए माता के दरबार को सुंदर और रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है, जिसका नजारा अलौकिक है। दूर-दूर से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है।
श्रद्धालुओं के लिए 24 घंटे खुला रहेगा मंदिर
एसडीएम ने मेले के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मेले के संबंध में जानकारी देते हुए सचिन शर्मा ने बताया कि मेले के दौरान माता श्री चिंतपूर्णी का मंदिर श्रद्धालुओं के लिए 24 घंटे खुला रहेगा। मंदिर केवल रात में एक घंटे के लिए सफाई के लिए बंद रहेगा। दोपहर में मंदिर को सजावट और माता को प्रसाद चढ़ाने आदि के लिए कुछ समय के लिए बंद भी रखा जाएगा।
इन चीजों पर रोक
मेले के मद्देनजर पुलिस कड़ी नज़र रख रही है। कुल मिलाकर, सुरक्षा के लिए पुलिस द्वारा कड़े प्रबंध किए गए हैं।मेले के दौरान, कानून-व्यवस्था के लिए तैनात जवानों को छोड़कर किसी भी व्यक्ति द्वारा हथियार ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेले के दौरान बैंड, ढोल, लंबे चिमटे आदि लाने पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।