ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में देर रात रेलवे स्टेशन के बाहर युवक ने फायरिंग की। युवक स्विफ्ट कार में सवार था। उसने 2 राउंड गोली चलाई और मौके से फरार हो गया। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की जांच में जुट गई। फिलहाल मामले की कार्रवाई चल रही है।
बहस के बाद चलाई गोली
पीड़ित जसवंत सिंह ने बताया कि वह अपनी रेस्टोरेंट को बंद करके घर की और जा रहे थे। रास्ते में जब उन्होंने स्विफ्ट कार में सवार 3 युवकों को गाड़ी साइड करने को कहा तो वो भड़क गए। जिसके बाद कार से एक आरोपी रिवॉल्वर के साथ बाहर आया और 2 राउंड फायरिंग कर दी। फिर मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने बताया
पुलिस ने बताया कि उन्हें फायरिंग की खबर मिली थी। जिसके बाद वो मौके पर पहुंचे। उन्हें घटनास्थल से दो रौंद मिले है। मामला बहसबाजी का था जो विवाद बन गया और फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। CCTV फुटेज खंगाले जा रहे है।